नई दिल्ली। क्रिकेटर से राजनेता बने मोहम्मद अजहरुद्दीन की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें तलब किया है। कांग्रेस नेता अजहरुद्दीन पर अपने कार्यकाल के दौरान पैसों की हेराफेरी करने का आरोप है, और ED ने पहली बार उन्हें समन जारी कर आज पेश होने के लिए बुलाया है।
क्या है मामला?
मामला हैदराबाद के उप्पल स्थित राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में डीजल जनरेटर, अग्निशमन प्रणाली और छतरियों की खरीद के लिए आवंटित 20 करोड़ रुपये की कथित हेराफेरी से जुड़ा है।
तलाशी और जांच
नवंबर 2023 में, ED ने तेलंगाना के 9 स्थानों पर तलाशी ली थी, जिनमें HCA के पूर्व पदाधिकारी गद्दाम विनोद, शिवलाल यादव और अरशद अयूब के आवास शामिल थे। तलाशी के दौरान डिजिटल डिवाइस, आपत्तिजनक दस्तावेज और 10.39 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी बरामद की गई थी। ED ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) द्वारा दर्ज एफआईआर और आरोप पत्रों के आधार पर जांच शुरू की थी।
More Stories
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘रोजगार मेला’ के तहत 71,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र
कुवैत ने पीएम मोदी को अपने सबसे बड़े सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से किया सम्मानित
हमारी टीम घर-घर जाकर संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना के लिए करेगी पंजीकरण- अरविंद केजरीवाल