सलमान खान के शो बिग बॉस का नया सीजन 15 अक्टूबर से शुरू हो गया। प्रशंसक शो के नए प्रतिभागियों को लेकर खासा उत्सुक हैं। इसी बीच दर्शकों के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बिग बॉस 17 के लिए घर में एंट्री लेने से ऐन पहले मनस्वी ममगई शो में हिस्सा लेने से पीछे हट गई हैं। खबरों के मुताबिक अब मनस्वी की जगह आर्यन खान ड्रग मामले में शामिल वकील सना रईस खान हिस्सा लेंगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार मॉडल-अभिनेत्री मनस्वी शो में हिस्सा नहीं ले रही हैं, जबकि वह शो के लिए अपने प्रोमो की भी शूटिंग कर चुकी थीं।गुरुवार को प्रतिभागियों ने शो के लिए अपने प्रोमो की शूटिंग की थी। रविवार से शो का प्रसारण होना है। हालांकि, इसके ठीक पहले मनस्वी ममगई शो से बाहर हो गई हैं।उनके इस तरह अचानक शो छोडऩे का कारण सामने नहीं आया है।
मनस्वी के बाहर होने पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस बारे में ना तो शो की ओर से, ना ही मनस्वी की ओर से कोई बयान जारी किया गया है।चर्चा है कि ऐन मौके पर मनस्वी और निर्माताओं के बीच करार को लेकर अनबन हो गई और वह शो से बाहर हो गईं। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मनस्वी ने स्वास्थ्य कारणों से शो छोड़ा है।
मनस्वी के बाहर होने के बाद लोगों में उत्सुकता थी कि निर्माता अब ऐन मौके पर किस हस्ती को शो में लेकर आएंगे।बिग बॉस से जुड़े एक सोशल मीडिया हैंडल के मुताबिक मनस्वी की जगह वकील सना रईस शो में आ रही हैं।सना 2021 में आर्यन खान ड्रग मामले से भी जुड़ी रही हैं। ऐसे में निर्माता दर्शकों को आकर्षित करने के लिए उनका नाम भुना सकते हैं।
मनस्वी 2010 में मिस इंडिया वर्ल्ड चुनी गई थीं। इसके बाद उन्होंने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।वह एक्शन जैक्शन, कट्टी बट्टी जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।वह हाल ही में आई डिज्नी+ हॉटस्टार की वेब सीरीज द ट्रायल में काजोल के साथ नजर आई थीं।मनस्वी चंडीगढ़ में पली-बढ़ी हैं। 15 साल की उम्र तक उन्होंने गायकि, नृत्य और स्केटिंग में करीब 50 ईनाम जीत लिए थे।
इस बार बिग बॉस के इतिहास में पहली बार प्रतियोगियों को घर के अंदर फोन का इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी। कहा जा रहा है कि ये फोन स्पॉन्सर डील का हिस्सा होगा और प्रतिभागी कुछ चुनौतियों को जीतने के बाद इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
More Stories
महेश बाबू की फिल्म एसएसएमबी 29 पर आया बड़ा अपडेट, जनवरी में शुरु होगी शूटिंग
तमन्ना भाटिया के प्रशंसकों को मिला तोहफा, ‘ओडेला 2’ का नया पोस्टर जारी
कॉकटेल के सीक्वल पर लगी मुहर, शाहिद कपूर के साथ कृति सेनन और रश्मिका मंदाना मचाएंगी धमाल