मानसून का मौसम आते ही महिलाओं को सबसे बड़ी चिंता होती है मेकअप की. खासकर अगर आप कॉलेड गोइंग है, वर्किंग वुमेन हैं या फिर किसी खास पार्टी फंक्शन के लिए तैयार होने वाली हैं तो मेकअप करने से पहले आपका बारिश के मिजाज़ को समझना पड़ता है। लेकिन अब हम आपको ऐसे स्मार्ट मेकअप टिप्स देने जा रहे हैं जो बारिश में भीग जाने पर भी खराब नहीं होगा। यानि आप अगर बारिश में नहा भी लें तो भी ये मेकअप फैलेगा नहीं। तो आइए जानते हैं मानसून में मेकअप करने के ये स्मार्ट टिप्स जो आपको और भी सुंदर बना देंगे।
– मानसून के मौसम में मेकअप करने से पहले अपने चेहरे पर मैटिफाइंग प्राइमर लगाएं ऐसा करेंगी तो आपका मेकअप बारिश के दिनों में ज्यादा देर तक स्टे करेगा।
– बारिशों के दिनों में सिर्फ वॉटरप्रूफ आईलाइनर की ही इस्तेमाल करें. तेज बारिश में भी ये आपकी आंखों की खूबसूरती खराब नहीं होने देगा।
– मस्कारा अगर वॉटर प्रूफ लगा रही हैं तो टेंशन की बात नहीं है लेकिन वॉटर प्रूफ मस्कारा नहीं है तो आप इसे मेकअप करते समय अवॉयड भी कर सकती हैं।
– अपने पास हमेशा ब्लोटिंग पेपर रखें। अगर बारिश की बूंदे आपके चेहरे पर पड़ी हैं तो आप किसी तौलिये या कपड़े से उसे ना पौंछे इससे मेकअप खराब हो जाता है। मेकअप पर ऊपर से पानी पड़ जाए या स्किन का एक्सेस ऑयल निकले उसे हमेशा ब्लोटिंग पेपर से ही साफ करना चाहिए।
– सारा दिन मेकअप को फ्रेश लुक देने के लिए सबसे लास्ट में सेटिंग स्प्रे जरूर अप्लाई करें. इससे आपका मेकअप बारिश की बूंदों से फैलेगा नहीं। एक तरीक से ये सेटिंग स्प्रे आपके मेकअप की कोटिंग कर देता है।
तो बारिश के मौसम में अगर इन बातों का ख्याल रखेंगी को आपकी स्किन का ग्लो हमेशा बना रहेगा। जो लड़कियां या महिलाएं बारिश में मेकअप करने से डरती हैं उन्हें इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए। अगर आप मानसून में मेकअप करते समय इन बातों का ख्याल रखेंगी तो आपका मेकअप कभी खराब नहीं होगा।
More Stories
सर्दियों में भूलकर भी बंद न करें फ्रिज, वरना हो सकता है भारी नुकसान, ऐसे करें इस्तेमाल
फेसवॉश लगाने से स्किन ड्राई हो जाती है, तो लगाएं ये फेस पैक, चेहरे पर आएगी चमक
पुष्पा 2 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दुनियाभर में सबसे तेज 800 करोड़ तो भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा पार