नीदरलैंड। नीदरलैंड से बड़ी खबर सामने आई है। यहां तट पर तीन हजार कार लदे एक मालवाहक जहाज में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक भारतीय की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हुए है। हादसे में जान गंवाने वाला भारतीय, जहाज के क्रू का सदस्य था। नीदरलैंड्स के तटरक्षक बलों ने चेतावनी जारी की है कि यह आग अगले कई दिनों तक लगी रह सकती है, जिसे बुझाने के प्रयास जारी हैं।
तटरक्षक बल ने बताया कि ‘फ्रीमैंटल हाईवे नामक जहाज में आग लगी है, जो जर्मनी से मिस्र की ओर जा रहा था। आग लगने के तुरंत बाद चालक दल के कई सदस्य पानी में कूद गए। नीदरलैंड तटरक्षक बल ने कहा कि बचाव दल ने मौके पर पहुंच जहाज में लगी आग पर काबू पाने का भी प्रयास किया। नीदरलैंड जलमार्ग और लोक निर्माण विभाग के प्रवक्ता एडविन वर्स्टीग ने कहा कि निश्चित रूप से आग पर अभी भी काबू नहीं पाया जा सका है। इसे बुझाना बहुत मुश्किल हो रहा है। इसपर आग बढ़ने की मुख्य वजह जहाज पर मौजूद वाहन हैं।
More Stories
हिंद प्रशांत में देशों का सहयोग ज्यादा संसाधन जुटाने में अहम साबित हो सकता है- विदेश मंत्री एस. जयशंकर
कनाडा में हिंदू समुदाय के लोगों पर मंदिर के बाहर खालिस्तानियों ने लाठी-डंडों से किया हमला
भारत युद्ध नहीं, बल्कि संवाद और कूटनीति का समर्थन करता है – प्रधानमंत्री मोदी