December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

3000 कारों से लदे मालवाहक जहाज में लगी भीषण आग, 20 लोग घायल

3000 कारों से लदे मालवाहक जहाज में लगी भीषण आग, 20 लोग घायल

नीदरलैंड। नीदरलैंड से बड़ी खबर सामने आई है। यहां तट पर तीन हजार कार लदे एक मालवाहक जहाज में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक भारतीय की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हुए है। हादसे में जान गंवाने वाला भारतीय, जहाज के क्रू का सदस्य था। नीदरलैंड्स के तटरक्षक बलों ने चेतावनी जारी की है कि यह आग अगले कई दिनों तक लगी रह सकती है, जिसे बुझाने के प्रयास जारी हैं।

तटरक्षक बल ने बताया कि ‘फ्रीमैंटल हाईवे नामक जहाज में आग लगी है, जो जर्मनी से मिस्र की ओर जा रहा था। आग लगने के तुरंत बाद चालक दल के कई सदस्य पानी में कूद गए। नीदरलैंड तटरक्षक बल ने कहा कि बचाव दल ने मौके पर पहुंच जहाज में लगी आग पर काबू पाने का भी प्रयास किया। नीदरलैंड जलमार्ग और लोक निर्माण विभाग के प्रवक्ता एडविन वर्स्टीग ने कहा कि निश्चित रूप से आग पर अभी भी काबू नहीं पाया जा सका है। इसे बुझाना बहुत मुश्किल हो रहा है। इसपर आग बढ़ने की मुख्य वजह जहाज पर मौजूद वाहन हैं।