December 24, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

आईटीआई प्रधानाचार्य भर्ती के आवेदन में 6 जनवरी तक कर सकेंगे संशोधन 

आईटीआई प्रधानाचार्य भर्ती के आवेदन में 6 जनवरी तक कर सकेंगे संशोधन 

देहरादून। आईटीआई प्रधानाचार्य भर्ती के लिए आवेदन करने वाले बृहस्पतिवार से अपने आवेदन में संशोधन कर सकेंगे। इसके लिए आयोग दोबारा विंडो खोलने जा रहा है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, राजकीय आईटीआई में प्रधानाचार्य भर्ती के लिए 18 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन हुए थे।

अब अभ्यर्थी 28 दिसंबर से छह जनवरी तक अपने आवेदन में संशोधन या गलती सुधार कर सकते हैं। मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी को छोड़कर बाकी में संशोधन हो सकता है। एक बार एडिट होने के बाद वही डाटा अंतिम माना जाएगा।श्रेणी या उपश्रेणी में परिवर्तन करने पर अभ्यर्थी को विज्ञापन में दी गई दरों के हिसाब से शुल्क भी देना होगा। एक बार संशोधन के बाद किसी भी दशा में ऑनलाइन प्रविष्टियों में परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा।