December 25, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

आईपीएल 2024- सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच मुकाबला आज 

आईपीएल 2024- सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच मुकाबला आज 

नई दिल्ली।  सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2024 का 18वां मुकाबला राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस समय प्‍वाइंट्स टेबल में छठे स्‍थान पर काबिज है। वहीं, चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम तीसरे स्‍थान पर मौजूद है।

याद हो कि हैदराबाद और चेन्‍नई दोनों को ही अपने पिछले मैच में शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। दोनों टीमों की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी, जिसके चलते यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्‍मीद है। हैदराबाद को अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस से शिकस्‍त मिली थी। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने पराजित किया था।

मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आधे घंटे पहले टॉस होगा।