December 25, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

आईपीएल 2024- चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला आज 

आईपीएल 2024- चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला आज 

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 39वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होना है। रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक खेले 7 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है, जबकि तीन मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी है। दूसरी तरफ केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ टीम को मौजूदा सीजन में चार मैच में जीत मिली।

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल में कुल 4 मैच खेले गए है, जिसमें सीएसके ने 1 मैच में जीत हासिल की, जबकि लखनऊ ने दो मैचों में जीत का स्वाद चखा है। एक मैच बेनतीज रहा। लखनऊ ने अपने होम ग्राउंड में सीएसके को 8 विकेट से धूल चटाई। अब सीएसके की टीम इस हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK vs LSG) के बीच आईपीएल 2024 का 39वां मैच 23 अप्रैल को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आधे घंटे पहले टॉस होगा। लाइव मैच आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप पर मुफ्त में देख सकते हैं।