-नवंबर में 5.55 फीसदी रही खुदरा महंगाई दर
नई दिल्ली। नवंबर महीने में खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी आई है. सरकार ने खुदरा महंगाई दर का डेटा जारी किया है जिसके मुताबिक नवंबर 2023 में खुदरा महंगाई दर 5.55 फीसदी रही है जो अक्टूबर 2023 में 4.87 फीसदी रही थी। जुलाई 2023 में टमाटर समेत खाद्य वस्तुओं की कीमतों में उचाल के बाद खुदरा महंगाई दर फीसदी के उच्च स्तर 7.44 फीसदी पर जा पहुंची थी। जिसके बाद अगस्त में घटकर 6.83 फीसदी और सितंबर में 5.02 फीसदी पर आ गई।
सांख्यिकी मंत्रालय ने खुदरा महंगाई दर का डेटा जारी किया है. इस डेटा के मुताबिक नवंबर महीने में खाद्य महंगाई दर में भी उछाल देखने को मिला है। नवंबर महीने में खाद्य महंगाई दर बढक़र 8.70 फीसदी पर जा पहुंची है जो अक्टूबर 2023 में 6.61 फीसदी रही थी। फल-सब्जी, दालों, मसालों की कीमतों में उछाल के चलते खाद्य महंगाई में इजाफा हुआ है।
दाल की महंगाई आम लोगों को सबसे ज्यादा सता रही है ये खुदरा महंगाई दर के डेटा से भी स्पष्ट हो रहा है। दालों की महंगाई दर बढक़र 20.23 फीसदी पर जा पहुंची है जो अक्टूबर में 18.79 फीसदी रही थी। अनाज और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 10.27 फीसदी रही है जो पिछले महीने में 10.65 फीसदी रही थी। मसालों की महंगाई दर 21.55 फीसदी रही है जो पिछले महीने 23.06 फीसदी रही थी। फलों की महंगाई दर 10.95 फीसदी रही है जो पिछले महीने 9.34 फीसदी रही थी। सब्जियों की महंगाई दर में इजाफा हुआ है और ये बढक़र 17.70 फीसदी रही है जो पिछले महीने 2.70 फीसदी थी।
More Stories
पुष्पा 2 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दुनियाभर में सबसे तेज 800 करोड़ तो भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा पार
एयर इंडिया ने विमान निर्माता कंपनी एयरबस को 100 नए विमान खरीदने का दिया ऑर्डर
‘कंगुवा’ की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान, 13 दिसंबर से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी फिल्म