सिरदर्द होना आम बात है. सिरदर्द की समस्या कभी तेज तो कभी गंभीर हो सकती है. सिर्फ दर्द की समस्या नहीं है. सिर में झनझनाहट और झुनझुनी आम बात है. कई लोग में सिरदर्द की जगह झनझनाहट जैसा महसूस होता है।
पेरेस्टेसिया की बीमारी क्या है?
इस मेडिकल टर्म को पेरेस्टेसिया कहते हैं. पेरेस्टेसिया की समस्या तब होती है जब एक न्यूरोन सिस्टम पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाता है. इसके अलावा जब नसों में लंबे वक्त तक दबाव पड़ता है तो सिर में झनझनाहट शुरू हो जाती है. ऐसी स्थिति में सवाल यह उठता है कि आखिर सिर में झनझनाहट का सबसे बड़ा कारण क्या है?
सिर में झनझनाहट के मुख्य कारण
साइनस और सांस की नली में होने वाले इंफेक्शन
साइनस और सांस में होने वाले इंफेक्शन के कारण सिर में झनझनाहट हो सकती है. दरअसल, यही सब वजह है कि साइनस की समस्या होती है. इसके कारण नसों पर गंभीर असर होता है।
सिर में सूजन
सिर में सूजन और जलन महसूस होने पर साइनस पेरेस्टेसिया की बीमारी ट्रिगर होती है. इसके कारण सिर में झुनझुनी हो सकती है।
स्ट्रेस यानी तनाव
जब भी कोई व्यक्ति टेंशन या स्ट्रेस होता है तो सिर में झुनझुनी और झनझनहाट महसूस होने लगता है. दरअसल, स्ट्रेस और तनाव के कारण नॉरपेनेफ्रिन और अन्य हार्मोन में काफी ज्यादा बदलाव होते हैं. यह हार्मोन्स शरीर के कई अंगों में होने वाले ब्लड सर्कुलेशन को काफी ज्यादा प्रभावित करते हैं. जिसमें काफी ज्यादा ब्लड की जरूरत पड़ती है. ऐसी स्थिति में नॉरपेनेफ्रिन सिर को ब्लड भेजता है. जिसके कारण व्यक्ति के सिर में झनझनाहट होने लगती है।
माइग्रेन
माइग्रेन की स्थिति में भी गंभीर सिरदर्द की शिकायत होती है. साथ ही साथ इसके कारण झनझनाहट होने लगती है. माइग्रेन की समस्या होने पर नसों पर बहुत दबाव पड़ता है. इसके कारण ब्लड सर्कुलेशन काफी ज्यादा प्रभावित होता है. इसके कारण आंखों पर जोर पड़ता है. इसके कारण सिर में झुनझुनी हो सकती है।
डायबिटीज
डायबिटीज तब होता है जब शरीर में इंसुलिन बनने लगता है. जब शरीर में इंसुलिन ठीक से नहीं बनता है तो इंसान डायबिटीज की बीमारी का शिकार हो सकते हैं. डायबिटीज की बीमारी के लक्षण शरीर पर कई तरह से दिखाई देते हैं. इसके शुरुआती लक्षण पैर हाथ और चेहरे पर भी दिखाई दे सकते हैं।
More Stories
सर्दियों में आइसक्रीम खाना सही है या नहीं? जानिए डाइटिशियन की राय
क्यों आती है पढ़ाई करते समय नींद ? आलस नहीं झपकी लगने के हैं और भी कारण
हिचकी से राहत पाने के लिए इन चार तरीकों से इस्तेमाल करें ‘डिल सीड ऑयल’