सर्दियों के मौसम में स्किन अक्सर रूखी और बेजान हो जाती है. कई लड़कियां ड्राई स्किन से बचने के लिए महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इनके नतीजे अक्सर अच्छे नहीं होते और केमिकल की वजह से त्वचा का नेचुरल ऑयल भी खत्म हो जाता है। अगर आप अपनी स्किन को नेचुरल तरीके से हेल्दी और मॉइश्चराइज रखना चाहती हैं, तो किसी केमिकल प्रोडक्ट की जगह घर पर बना हुआ फेस पैक आजमाएं।
यह फेस पैक न केवल आपकी त्वचा की ड्राइनेस दूर करेगा, बल्कि इसे हेल्दी और ग्लोइंग भी बनाएगा. इसे बनाना बेहद आसान है और आप इसे अपने बाथरूम में रखकर रोजाना इस्तेमाल कर सकती हैं।
होममेड फेस पैक के लिए चाहिए ये चीजें
चावल का आटा- सबसे पहले, चावल को मिक्सर में डालकर बारीक पीस लें। अगर चावल पूरी तरह महीन न पिसे तो इसे छानकर अलग कर लें। बचे हुए मोटे टुकड़ों को दोबारा पीस लें। जब चावल का फाइन पाउडर तैयार हो जाए, तो इसे एक साफ डिब्बे में स्टोर कर लें।
हल्दी- चावल के पाउडर में एक चौथाई चम्मच हल्दी मिला लें। हल्दी एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है, जो आपकी त्वचा को साफ और संक्रमण से मुक्त रखने में मदद करती है।
फेस पैक लगाने का तरीका
एक चम्मच चावल का पाउडर लें और उसमें एक चम्मच ताजा दही मिलाएं।
इसे अच्छी तरह से मिक्स करें और चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं।
इसे लगभग 5 मिनट तक सूखने दें।
इसके बाद, नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें।
इस फेस पैक को आप रोजाना इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे नहाने से पहले चेहरे, गर्दन और हाथों पर लगाएं। हल्के हाथों से मसाज करें और धोने के बाद फर्क महसूस करें।
(आर एन एस )
More Stories
पुष्पा 2 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दुनियाभर में सबसे तेज 800 करोड़ तो भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा पार
‘कंगुवा’ की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान, 13 दिसंबर से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी फिल्म
पुष्पा 2 की आंधी में 300 करोड़ से चूके रूह बाबा और बाजीराव सिंघम