बर्लिन। जर्मनी के सबसे बड़े फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर बर्फबारी के चलते 320 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं। सुबह हवाई अड्डे के प्रबंधक फ्रापोर्ट एजी ने घोषणा की कि फ्लाइट्स में व्यवधान और रद्द होने की आशंका है। बीती देर रात कहा, टेक-ऑफ और लैंडिंग अब फिर से संभव है।
भारी बर्फबारी के कारण दोपहर से फ्लाइट्स बाधित हो गई है। फ्रापोर्ट एजी ने कहा कि ऑपरेशन्स सामान्य हो जाना चाहिए। जर्मन मौसम सेवा (डीडब्ल्यूडी) ने बताया है कि दोपहर को हल्की से मध्यम बर्फबारी के बाद, अब हेस्से राज्य में, जहां फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डा स्थित है, अगले कुछ दिनों में मौसम सामान्य हो जाएगा।
More Stories
साल 2047 में भारत को विकसित बनाने में भारतीय कामगारों की रहेगी अहम भूमिका- प्रधानमंत्री मोदी
रूस ने यूक्रेन पर कर दी क्रूज मिसाइलों की बरसात, ड्रोन्स से भी किया अटैक
फिलीपींस में फिर फटा कनलाओन ज्वालामुखी, 87,000 लोगों को पहुंचाया गया सुरक्षित स्थान पर