गाजा। हमास आतंकवादी समूह की सैन्य शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने दावा करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटों में गाजा में इजरायली हवाई हमलों में 13 बंधकों की मौत हो गई है।
रिपोर्ट के अनुसार पीडि़तों की राष्ट्रीयता का उल्लेख किए बिना, सशस्त्र विंग ने कहा कि इजरायली लड़ाकू विमानों द्वारा लक्षित पांच स्थानों पर विदेशियों सहित 13 कैदी मारे गए। इजरायली अधिकारियों के अनुसार 7 अक्टूबर के आश्चर्यजनक हमले के बाद हमास के आतंकवादियों ने गाजा में लगभग 150 लोगों को बंधक बना रखा है।
बंधकों में इजरायली सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। आतंकवादी समूह ने धमकी दी थी कि अगर इजराइल ने बिना किसी चेतावनी के गाजा पट्टी पर बमबारी जारी रखी तो बंधकों को मार डाला जाएगा।
More Stories
साल 2047 में भारत को विकसित बनाने में भारतीय कामगारों की रहेगी अहम भूमिका- प्रधानमंत्री मोदी
रूस ने यूक्रेन पर कर दी क्रूज मिसाइलों की बरसात, ड्रोन्स से भी किया अटैक
फिलीपींस में फिर फटा कनलाओन ज्वालामुखी, 87,000 लोगों को पहुंचाया गया सुरक्षित स्थान पर