December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक गिरफ्तार

हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक गिरफ्तार

देहरादून। हल्द्वानी हिंसा मामले में उत्तराखंड पुलिस ने हिंसा के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। अब्दुल मलिक के वकील अजय बहुगुणा और शलभ पांडे का दावा है कि उत्तराखंड पुलिस ने उसे राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार किया है। बता दें आरोपी अब्दुल हिंसा के बाद से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई थीं।

जानकारी के मुताबिक मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की गिरफ्तार की बाद जमानत याचिका दाखिल की गई है। हल्द्वानी एडीजे फर्स्ट की कोर्ट में अब्दुल मलिक की अग्रिम जमानत याचिका दाखिल हुई है। अब्दुल मलिक के वकील की तरफ से अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की गई है, जिस पर 27 फरवरी को सुनवाई होगी।

मालूम हो हल्द्वानी के बनभूलपुरा में 8 फरवरी को मदरसे पर कार्रवाई के बाद हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान लोगों की भीड़ ने नगर निगम के कर्मियों और पुलिस पर पत्थर और पेट्रोल बम फेंके। जिससे कई कर्मियों को पुलिस थाने में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके बाद भीड़ ने पुलिस थाने में भी आग लगा दी।