देहरादून। गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। इस साल अक्तूबर माह तक पार्क में 31 हजार से अधिक देशी-विदेशी सैलानी पहुंचे। प्रतिवर्ष गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट एक अप्रैल को खोले जाते हैं और शीतकाल के लिए 30 नवंबर को बंद कर दिए जाते हैं।
पार्क के उपनिदेशक रंगनाथ पांडे ने बताया कि इस साल अक्तूबर माह तक पार्क क्षेत्र में 31235 सैलानी पहुंचे, जिनसे पार्क को 61 लाख 74 हजार 750 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। इनमें सर्वाधिक सैलानी गर्तांग गली का दीदार करने आए, जिनकी संख्या 15472 रही।
More Stories
एनआरआई महिला की 20 करोड़ की संपत्ति कब्जाने में चार गिरफ्तार
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस मुख्यालय में शोक सभा
चकराता- मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैरापिट तोड़ते हुए खाई में गिरी कार, घायलों की हालत गंभीर, एक की मौत