December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

वर्ल्ड रैबीज डे पर कुत्तों एवं बिल्लियों में रैबीज वैक्सीन का निःशुल्क टीकाकरण

वर्ल्ड रैबीज डे पर कुत्तों एवं बिल्लियों में रैबीज वैक्सीन का निःशुल्क टीकाकरण

दून के पशुचिकित्सालय सदर, ट्रांसपोर्ट नगर में किया जाएगा निशुल्क टीकाकरण

देहरादून। आगामी 28 सितम्बर को स्टेट रेफरल सेंटर ( कैनाइन एंड फेलाइन) राजकीय पशुचिकित्सालय सदर, ट्रांसपोर्ट नगर (रोडवेज वर्क शॉप के सामने ) देहरादून में वर्ल्ड रैबीज डे के अवसर पर कुत्तों एंव बिल्लियों में रैबीज वैक्सीन का निःशुल्क टीकाकरण किया जायगा ।

राज्य स्तरीय परामर्श केन्द्र के प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डॉ० कैलाश उनियाल ने कहा कि सभी पशु प्रेमी इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। साथ ही इस वर्ष की वर्ल्ड रैबीज डे थीम 2024 ‘ब्रेकिंग रेबीज बौंडरिस’ को सार्थक बनाने में सहयोग करे ।