देहरादून डीएम ऑफिस में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर की फर्जी नियुक्ति
जिलाधिकारी ने एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश
देहरादून। फर्जीवाडा के जालसाजों ने अब डीएम के ऑफिस तक घुसने की कोशिश की है गनीमत रही कि उनके फर्जी कामों की भनक समय रहते डीएम को लग गई जिसके बाद डीएम ने सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है। दरअसल देहरादून की एक युवती डीएम कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर के फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया गया जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने डीएम से शिकायत की। डीएम ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए।
क्या है मामला
दरअसल देहरादून के रायपुर में रहने वाले जगदीश सिंह ने एक शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी शिवानी मुयाल को नौकरी दिलाने के लिए अवनीत भट्ट नाम के एक व्यक्ति ने डीएम के फर्जी हस्ताक्षर वाला पहचान पत्र दिखाकर जिलाधिकारी कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया।
जैसे ही मामलें की जानकारी जिलाधिकारी सोनिका को हुई उन्होंने अपर जिलाधिकारी को आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए जिसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा 420,467,468,471 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
More Stories
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के 38वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
चकराता में हुई सीजन की दूसरी बर्फबारी, पर्यटक स्थलों पर उमड़े लोग, व्यवसायियों के खिले चेहरे
अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे ने सीएम धामी से की मुलाकात