December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

अपंग शरीर के साथ 7 साल लड़ी कानूनी लड़ाई, सड़क हादसे की शिकार महिला को मिलेगा 6 अरब का मुआवजा

अपंग शरीर के साथ 7 साल लड़ी कानूनी लड़ाई, सड़क हादसे की शिकार महिला को मिलेगा 6 अरब का मुआवजा

मैनहट्टन। 7 साल पहले हुए एक हादसे में पीडि़त महिला को 6 अरब रुपए बतौर मुआवजा दिया जा रहा है। महिला का नाम ऑरोरा ब्यूचैम्प है और उसे बस ने टक्कर मार दी थी। ये हादसा उस वक्त हुआ जब कैंसर पीडि़त महिला इलाज के लिए अस्पताल जा रही थी। सडक़ पार करते समय बस ने उक्त महिला को टक्कर मार दी, महिला बस में फंस गई जिसकी वजह से बस उसे काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई।

जूरी ने फैसला सुनाते हुए कहा कि हादसे ने महिला की पूरी जिंदगी पर असर डाला क्योंकि वह लकवे का शिकार हो गई थी। हादसे के बाद ऑरोरा ब्यूचैम्प ने ट्रांजिट एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दायर किया और सात साल कानूनी लड़ाई लडऩे के बाद महिला के हक में फैसला सुनाते हुए सिटी जूरी ने एजेंसी को महिला को 72.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 6 अरब रुपए मुआवजा देने को कहा।