December 25, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा ज्वालापुर से आरम्भ हुए मेगा रोड शो में किया प्रतिभाग 

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा ज्वालापुर से आरम्भ हुए मेगा रोड शो में किया प्रतिभाग 

सभी वर्गों का हमें मिल रहा समर्थन- पूर्व सीएम

हरिद्वार। भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज हरिद्वार विधानसभा ज्वालापुर से आरंभ हुए मेगा रोड शो (ग्रामीण क्षेत्र) सोहलपुर में प्रतिभाग किया, जिसमें पार्टी पदाधिकारियों व अधिकारियों की भारी भीड़ देखने को मिली। पूर्व सीएम ने रोड शो में सरकार की उपलब्धियां गिनाकर लोगों से अधिक मात्रा में वोट करने की अपील की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह आतिशबाजी कर उनका स्वागत किया। उन्होंने धीरवाली भैरव मंदिर चौक से रोड शो की शुरुआत की।

इस दौरान पांडेवाला, फिरेहड़ियान चौक, पांवधोई चौक, पुरानी सब्जी मंडी चौक, सर्राफा बाजार, कटहरा बाजार, पीठ बाजार से पुल जटवाड़ा तक रोड शो निकाला गया। रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने मालाएं पहनाकर और फूल बरसाकर पूर्व सीएम का स्वागत किया। रोड शो के दौरान कार्यकर्ता लगातार आतिशबाजी करते नजर आए। चारों ओर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की जयकारों के साथ ही फूलों की बरसात देखने को मिली। वहीं पूर्व सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है। अबकी बार 400 पार का नारा साकार होगा।