नई दिल्ली। भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से हो रही है। इसके बाद वनडे सीरीज होगी और टेस्ट सीरीज के साथ दौरे का अंत होगा। तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार (10 दिसंबर) को डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत की युवा टीम के सामने दक्षिण अफ्रीका की तेज और उछाल भरी पिचों पर अच्छा प्रदर्शन करने की चुनौती होगी। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा है, लेकिन सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम के लिए यहां जीत हासिल करना आसान नहीं होगा।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में इसी टीम के दम पर 4-1 से हराया है। ऐसे में युवा खिलाड़ियों के हौंसले सातवें आसमान पर होंगे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में चुनौती अलग होगी। अफ्रीकी टीम भी शानदार लय में है और दोनों टीमों के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।
More Stories
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी के दोनों मुकाबले नहीं खेलेंगे मोहम्मद शमी
चोटिल हुए भारतीय टीम के कप्तान, 26 दिसंबर से शुरु होने वाले चौथे सीरीज के मुकाबले पर छाया संकट
भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा