December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

बिग बॉस ओटीटी 2 में फलक नाज बनीं पहली कप्तान

बिग बॉस ओटीटी 2 में फलक नाज बनीं पहली कप्तान

टीवी एक्ट्रेस और शीजान खान की बहन फलक नाज बिग बॉस ओटीटी 2 के घर की पहली कप्तान बन गई हैं। कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो के लेटेस्ट एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क हुआ। कैप्टन चुनने का काम कैप्टन मेकर्स अभिषेक मल्हान और साइरस ब्रोचा को दिया गया। अभिषेक ने आकांक्षा पुरी का नाम लिया, जबकि साइरस ने कप्तानी के उम्मीदवार के रूप में फलक का समर्थन किया। इस बात को लेकर घरवालों के बीच तीखी बहस हुईं।

फलक जीत गयी और उन्हें बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 हाउस का पहला कप्तान घोषित किया गया। वहीं, घर से बेघर होने के लिए जिया शंकर, पलक पुर्सवानी और अविनाश सचदेव नॉमिनेट हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 जियो सिनेमा पर प्रसारित होता है।