देहरादून। प्रदेश में एमडी, एमएस, एमडीएस की सीटों पर दाखिले की नीट पीजी तृतीय चरण की काउंसलिंग के पंजीकरण का समय चार दिन बढ़ गया है। बुधवार को केंद्रीयकृत काउंसलिंग शेड्यूल में बदलाव के बाद एचएनबी मेडिकल विवि ने भी संशोधित तिथियां जारी कर दीं। विवि कुलसचिव डॉ. आशीष उनियाल ने बताया, तीसरे चरण के लिए अब छात्र 20 के बजाए 24 सितंबर तक पंजीकरण, सिक्योरिटी फीस जमा करा सकेंगे।
24 तक ही प्रथम व द्वितीय चरण में सीट पाने वाले छात्र अपनी सीट छोड़ सकते हैं। तीसरे चरण की मेरिट ब 21 के बजाए 25 सितंबर को जारी होगी। इसके बाद छात्र 21 के बजाए 25 से 29 सितंबर तक च्वाइस भर सकेंगे। उनके डाटा को विवि 24 के बजाए 30 सितंबर व दो अक्तूबर को प्रॉसेस करेगा। तीसरे चरण का सीट आवंटन अब 26 सितंबर के बजाए तीन अक्तूबर को होगा। जिन पर दाखिले 30 सितंबर के बजाए सात अक्तूबर तक ले सकेंगे।
More Stories
दून मेयर टिकट के लिए कांग्रेस की लाइन हुई लम्बी
एलोपैथिक चिकित्सकों के रिक्त पदों पर शीघ्र होगी नई भर्ती
राष्ट्रीय खेल- 99 स्थानों में बिखरेगी मशाल की रोशनी