देहरादून। डीएम सोनिका के निर्देश पर रविवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में अतिक्रमण हटाते हुए जुर्माना वसूला गया। नगर निगम ने 42 चालान करते हुए रुपए 32,800 रुपए जुर्माना वसूला। पुलिस ने लगभग 40 चालान से 20 हजार जुर्माना वसूला। आरटीओ ने लगभग 14 चालान करते हुए रुपए 7 हजार का अर्थदंड वसूला।
घंटाघर, राजपुर रोड, एफआरआइ, आराघर, धर्मपुर चौक, रिस्पना, जोगीवाला इलाके में फुटपाथ पर कब्जा जमाए दुकानदारों को हटाया गया। जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि सम्बंधित विभाग अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाएं।
देहरादून नगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न चौराहों से अतिक्रमण हटाने व विभागीय परिसम्पत्तियों को अन्यत्र स्थापित कर यातायात व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ व सुव्यवस्थित बनाने की कार्यवाही हेतु 5 टीम बनाई गई है।
More Stories
सीएम धामी ने गृह मंत्री को भेंट की मुनस्यारी शॉल
ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने ₹37 करोड़ की लागत के विभिन्न मोटर मार्गो का किया शिलान्यास
मिड-डे मील में छात्रों को परोसी जायेगी ईट राइट थाली