नई दिल्ली। पांच राज्यों की 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो गया है।
चुनाव की तारीख
मिजोरम – 7 नवंबर
छत्तीसगढ़ – 7, 17 नवंबर
मध्यप्रदेश – 17 नवंबर
राजस्थान – 23 नवंबर
तेलंगाना – 30 नवंबर
गिनती सभी जगह- 3 दिसंबर
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, “मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मध्य प्रदेश की विधानसभा सीटों को मिलाया जाए तो कुल सीटें 679 होंगीं।” उन्होंने आगे कहा कि इस समय मिजोरम में 8.52 लाख, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.2 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़ मतदाता हैं। इन सभी को मिलाया जाए तो कुल 8.2 करोड़ पुरूष और 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा,”आज पांच राज्यों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई। हम इसका स्वागत करते हैं। जनता अपना जनादेश घोषित करने के लिए उत्सुक है। राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होगा। पूरी पार्टी तैयार है।”
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि पिछले 25-30 वर्षों में जो नहीं हुआ वह इस वर्ष होगा और कांग्रेस एक बार फिर राज्य में सरकार बनाएगी। हमें जो फीडबैक मिल रहा है, उसके अनुसार सभी राज्यों में कांग्रेस मजबूत है। मुझे विश्वास है 2023 के चुनाव में कांग्रेस सभी राज्यों में सरकार बनाएगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है। तारीखों का एलान होने के बाद भाजपा नेता सरोज पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए बीजेपी तैयार है। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि हम दोनों चरणों के चुनाव में आगे रहेंगे। कांग्रेस के तहत भ्रष्टाचार बढ़ा है और पार्टी अपना वादा पूरा करने में विफल रही है।
More Stories
राजकीय सम्मान के साथ पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को दी गई अंतिम विदाई
सरकार ने हमेशा उपभोक्ताओं को अधिकतर बिजली दरों में बढ़ोतरी से बचाने को दी प्राथमिकता- मुख्यमंत्री आतिशी
राजकीय सम्मान के साथ आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का किया जाएगा अंतिम संस्कार