December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

बिहार के शातिर लुटेरों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार के शातिर लुटेरों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

वेब सीरीज देख दिया लूट की घटना को अंजाम

देहरादून। उत्तराखंड के थाना रायपुर पुलिस ने बुधवार को हुए लूट के मामलें में आज 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें से एक आरोपी नाबालिग है।
पुलिस ने लुटेरों के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया तमंचा, कारतूस, लूट की धनराशि, मोबाइल फोन और मोटर साईकिल भी बरामद कर ली है।

क्या है मामला
दरअसल बुधवार को पीड़ित सहस्त्रधारा रोड रायपुर देहरादून के रहने वाले कुलदीप सिंह ने थाना रायपुर एक एफआईआर दर्ज कराई। जिसके मुताबिक रायपुर क्षेत्रान्तर्गत में ही ओम धर्मकांटा किसान डेयरी सहस्त्र धारा रोड के पास 2 मोटर साइकिल सवार युवकों ने उन्हें तमंचा दिखाकर उनका फोन और 05 हजार रूपये उनसे लूट लिये।

पुलिस ने तुरंत मामले की छानबीन शुरू की घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 40 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और मुखबिरों को भी सक्रिय किया जिसके बाद आज पुलिस ने सहस्त्रधारा रोड मुख्य मार्ग से पालीटैक्निक की ओर जाने वाले रास्ते से घटना में शामिल 1 आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि नाबालिग को पुलिस संरक्षण में ले लिया गया। पुलिस ने उनके पास से तंमचा 12 बोर, एक कारतूस 12 बोर, लूटी गयी धनराशि और एक मोबाइल फोन और मोटर साइकिल भी बरामद कर ली है।

पुछताछ में पता चला कि दोनो नशे के आदी है जिसके लिए वे लूट की घटना को अंजाम देते है। उन्होंने लूट का आइडिया मोबाइल पर वेब सीरिज देखकर आया था।