January 8, 2025

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

मण्लायुक्त दीपक रावत ने मंगलवार देर सायं रानीबाग स्थित हिमालयन सोसाइटी फार हैरिटेज आर्ट कन्जर्वेशन (हिमसा) का निरीक्षण किया

मण्लायुक्त दीपक रावत ने मंगलवार देर सायं रानीबाग स्थित हिमालयन सोसाइटी फार हैरिटेज आर्ट कन्जर्वेशन (हिमसा) का निरीक्षण किया

हिम सन्देश, 14 फ़रवरी 2023, मंगलवार, हल्द्वानी। मण्लायुक्त दीपक रावत ने मंगलवार देर सायं रानीबाग स्थित हिमालयन सोसाइटी फार हैरिटेज आर्ट कन्जर्वेशन (हिमसा) का निरीक्षण किया।

आयुक्त ने बताया कि वर्ष 1874 ब्रिटिशकालीन कुमाऊँ एवं गढ़वाल का मानचित्र, नैनीताल शहर के वर्ष 1899 के मानचित्र के मानचित्र के साथ ही जनपद अल्मोड़ा का वर्ष 1965 के मानचित्र काफी जीणशीर्ण अवस्था में कमिश्नरी में रखे गये थे। उनके द्वारा इन ब्रिटिश कालीन मानचित्रों को हिमसा रानीबाग में रिस्टोर हेतु भेजा गया। हिमसा द्वारा इन मानचित्रों को रिस्टोर किया गया।

आयुक्त ने कहा कि ब्रिटिश कालीन रिकार्ड/मानचित्र आने वाली पीढ़ी के लोगों के लिए रिसर्च के लिए लाभदायक होंगे। उन्होंनें कहा कि राजस्व के साथ ही प्रशासन को इससे मदद मिलेगी। उन्होंने कहा वर्तमान में यहाँ नेशनल मिशन एवं रतन टाटा प्रोजेक्ट कोर्स चलाये जा रहे है। इससे जहाँ रोजगार मुहैया होगा वही आने वाली पीढ़ी को हैरिटेज में रिसर्च करने की अनुभूति मिलेगी।

इस अवसर पर हिमसा के सिद्वार्थ एवं अशीष साह उपस्थित थे।