हिम सन्देश , सोमवार, 10 अप्रैल 2023, टिहरी। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज जनपद मुख्यालय के विभिन्न कार्यालयों का औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यालयों के 07 अधिकारियों सहित कुल 76 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अनुपस्थित कार्मिकों का स्पष्टीकरण तलब करना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान कुल 76 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिसमें लघु सिंचाई के 3, ग्रामीण निर्माण विभाग के 6, अर्थ एवं संख्या कार्यालय के 7, समाज कल्याण के 2, पीएमजीएसवाई के 22, डीआरडीए के 5, बाल विकास के 2, सेवायोजन कार्यालय के 5, मत्स्य के 8, जिला विकास के 4, स्वजल के 3, पंचस्थानी के 5, जिला बचत में 1 तथा युवा कल्याण कार्यालय के 3 कार्मिक शामिल हैं। इनमें पंचास्थानी, ग्रामीण निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, मत्स्य, सेवायोजन, बाल विकास एवं अर्थ एवं संख्या विभाग के अधिकारियों सहित अन्य कर्मचारी, पीआरडी एवं उपनल कार्मिक शामिल हैं।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई आदि मौजूद रहे।
न्यूज़ पोर्टल
More Stories
दून-मसूरी पैदल ट्रैक के नैचुरल लुक को बरकरार रखा जाय- सीएम धामी
सीएम धामी ने शहंशाही आश्रम से – झड़ीपानी पैदल रूट को नापा
कॉमन सर्विस सेंटरों किसी भी धोखाधड़ी गतिविधि में शामिल न हों – सीएस