युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के करीबी लोगों में शुमार है देवेंद्र बिष्ट
हिम सन्देश, 25 अक्टूबर 2023, देहरादून । गोवा में आयोजित होने वाले 37 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए देवेन्द्र बिष्ट को उत्तराखंड टीम का शेफ डी मिशन नियुक्त किया है। देवेंद्र बिष्ट उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के करीबी लोगों में शुमार किए जाते हैं। वह पिछले लंबे समय से उत्तराखंड में खेलों को बढ़ावा देने की भूमिका में काम करते हुए नजर आए हैं। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद वह खास है उत्साहित नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि वह उत्तराखंड में खेलों के प्रति खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और राज्य सरकार की योजनाओं से हमेशा रूबरू कराते रहे हैं।
उत्तराखंड में देवेंद्र बिष्ट के अनुसार प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं ऐसे में राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के साथ-साथ तराशने का काम भी कर रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खिलाड़ियों के प्रति बेहद सॉफ्ट कॉर्नर रखते हैं और यही वजह है कि राज्य सरकार की कोशिशें के चलते खिलाड़ी विश्व स्तर पर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन ने बिष्ट को यह जिम्मेदारी दी है। बिष्ट राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉलर हैं और ओएनजीसी में कार्यरत हैं।
उन्होंने देहरादून और उत्तराखंड में फुटबॉल के विकास में अहम भूमिका निभाई है। वह राष्ट्रीय स्कूल फुटबॉल टीम के चयनकर्ता भी रह चुके है और उत्तराखंड फुटबॉल एसोसिएशन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी है। गोवा में राष्ट्रीय खेल 26 अक्टूबर से नौ नवंबर तक आयोजित किए जाएंगे।
More Stories
निकाय चुनाव की तिथि का किया ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग
नगर निगम, पालिका व पंचायत के आरक्षण की फाइनल सूची जारी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के 38वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में किया प्रतिभाग