December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

दिल्ली के नौ वर्षीय भाविक गर्ग का ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में चयन

दिल्ली के नौ वर्षीय भाविक गर्ग का ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में चयन

अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर पहुंचे भाविक गर्ग 

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-24 में रहने वाले नौ साल के भाविक गर्ग ने प्रतिष्ठित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) में चयनित होकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। पांचवीं कक्षा के छात्र भाविक, जो डॉ. एस.के. अग्रवाल और डॉ. प्रियंका के पुत्र हैं, ने इस शो में जूनियर प्रतिभागी के तौर पर अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर सवालों का सामना किया। भाविक 6 नवंबर के एपिसोड में नजर आए और आज 7 नवंबर के एपिसोड में भी दिखाई देंगे।

इंटरव्यू और ऑडिशन से होकर पहुंचे केबीसी तक
भाविक ने बताया कि केबीसी में शामिल होने के लिए उन्हें कई राउंड के इंटरव्यू और ग्राउंड ऑडिशन से गुजरना पड़ा। देश भर के सैकड़ों छात्रों के बीच से 10 बच्चों का चयन हुआ, जिनमें भाविक भी एक हैं। भाविक का चयन रैंडमली किया गया और इसके बाद कई टेस्ट और इंटरव्यू के बाद उन्हें हॉट सीट पर बैठने का अवसर मिला।

भाविक के माता-पिता का गर्व
भाविक के पिता डॉ. एसके अग्रवाल ने कहा, “यह हमारे लिए लाइफटाइम अवसर था। हमने कभी नहीं सोचा था कि हमें अपने बच्चे के साथ मुंबई जाने और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने का मौका मिलेगा। यह अनुभव हमारे लिए बहुत खास था।”

भाविक के आत्मविश्वास में हुआ इजाफा
भाविक के माता-पिता ने कहा कि इस सफर में टीचर्स का सहयोग और केबीसी टीम की मेहनत का अहम योगदान रहा। केबीसी टीम ने भाविक को हर कदम पर मार्गदर्शन दिया और इस अनुभव से उनका आत्मविश्वास पहले से कहीं अधिक बढ़ गया है।

भाविक का प्रदर्शन उनके आत्मविश्वास को दर्शाता है, और उनके माता-पिता और केबीसी टीम का योगदान इस सफलता में बहुत महत्वपूर्ण रहा।