पिछले काफी समय से दर्शक सलमान खान की सुपरहिट फ्रेचाइजी दबंग के चौथे भाग का इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई कि फिल्म की कहानी पर काम चल रहा है, जिसके बाद अभिनेता के प्रशंसक खुशी से झूम उठे थे। हालांकि, अब जो खबर आ रही है, उससे सलमान के प्रशंसक निराश हो जाएंगे। दरअसल, सलमान ने निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की दबंग 4 की कहानी ठुकरा दी है क्योंकि यह उनकी कसौटी पर खरी नहीं उतरी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान दबंग 4 की कहानी से कतई खुश नहीं हैं। उन्होंने फिल्म की कहानी लिखने की जिम्मेदारी तिग्मांशु को सौंपी थी। निर्देशन की कमान भी उन्हीं के हाथ में थी। अब जबकि निर्देशक ने कहानी पूरी कर सलमान को सुनाई तो वह इससे संतुष्ट नहीं हुए। अभी फिल्म की बागडोर तिग्मांशु के हाथ में ही रहेगी या उन्हें फिर से कहानी पर काम करने के लिए कहा गया है, फिलहाल यह जानकारी नहीं मिली है।
दबंग के साथ सलमान ने इतिहास रचा था। पहली बार दर्शकों ने उन्हें एक साथ कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन करते देखा था। यही वजह थी कि चुलबुल पांडे (सलमान) के आते ही दर्शकों ने उसके सिर पर बॉक्स ऑफिस किंग का ताज पहना लिया था। दबंग में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा को देखा गया था। सोनाक्षी इामें रज्जो की भूमिका में थीं। फिल्म में चुलबुल और रज्जो की केमिस्ट्री देखने लायक थी। दोनों की जोड़ी सुपरहिट हुई थी।
More Stories
तमन्ना भाटिया के प्रशंसकों को मिला तोहफा, ‘ओडेला 2’ का नया पोस्टर जारी
कॉकटेल के सीक्वल पर लगी मुहर, शाहिद कपूर के साथ कृति सेनन और रश्मिका मंदाना मचाएंगी धमाल
‘द रोशंस’ की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, 17 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर दिखेगी तीन पीढ़ियों की विरासत