हरदोई। यूपी के हरदोई से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने जंगल से एक किशोरी का शव बरामद किया है। शरीर पर जगह-जगह जख्म के निशान और कपड़े बिखरे पड़े थे। पुलिस अफसरों के मुताबिक, पहली नजर में रेप कर हत्या की घटना प्रतीत हो रही है। घटना पचदेवरा थाना क्षेत्र की है।
पुलिस ने लडक़ी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के मुताबिक, जंगल में किशोरी की लाश को बरामद किया गया है। आरोपियों ने लडक़ी के गर्दन पर भी हमला किया है। शरीर पर क्षत-विक्षत कपड़ों को देखकर रेप जैसी घटना भी प्रतीत हो रही है। ऐसा लग रहा है कि आरोपियों ने मुंह में कपड़ा ठुसकर उसकी आवाज दबाने की कोशिश की।
राजेश द्विवेदी ने बताया कि संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की एक टीम उनकी पहचान में जुटी हुई है। उनकी जल्द ही गिरफ्तारी होगी। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, पीडि़ता कक्षा आठ में पढ़ती थी। वहीं, घटना को लेकर गांव के ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है।
More Stories
कूड़े के ढेर में मिला महिला का कटा हुआ सिर, प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
कांग्रेस के कार्यकाल में सार्वजनिक बैंकों को एटीएम के रूप में किया गया इस्तेमाल- केंद्रीय वित्त मंत्री
आम आदमी पार्टी ने किया बड़ा ऐलान, ऑटो वालों को दी पांच बड़ी गारंटी