देहरादून। प्रदेश के युवा, यशस्वी एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से निरन्तर प्राप्त मार्गदर्शन एवं प्रेरणा के फलस्वरूप पिटकुल द्वारा प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी के नेतृत्व में पिटकुल के इतिहास में पहली बार 30 सितम्बर से पूर्व ए0जी0एम0 करवाकार एक विषेश रिकार्ड बनाया है ।
पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड के गठन के उपरांत पहली बार दिनांक 16 सितंबर 2023 को कॉरपोरेशन की वार्षिक सामान्य बैठक (ए0जी0एम0) ससमय 30 सितंबर से पूर्व आयोजित की गई जिसमें निम्न महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए-
कारपोरेशन के वार्षिक लेखे 2022 – 23 को मंजूरी प्रदान की गई। पिटकुल द्वारा इस वित्तीय वर्ष में लगभग छब्बीस करोड़ का लाभ अर्जित करने के फलस्वरूप उत्तराखण्ड सरकार को लगभग रू0 5 करोड़ का डिविडेंट (लाभांश) देने की मंजूरी प्रदान की गई।
कॉर्पाेरेशन के प्रबंध नेदशक पी सी ध्यानी, निदेशक परियोजना नीरज टम्टा, निदेशक वित्त सुधाकर बडोनी, महाप्रबंधक वित्त एस. के. तोमर एवं कंपनी सचिव अरूण सभरवाल के प्रयासों से पिटकुल द्वारा पहली बार कॉरपोरेट मंत्रालय भारत सरकार से वार्षिक सामान्य बैठक (ए0जी0एम0) हेतु अतिरिक्त समय की मांग नही की गई एवं उक्त ए0जी0एम0 निर्धारित समय 30 सितम्बर से पूर्व आयोजित कराई गयी।
उक्त बैठक की अधक्षता श्रीमती राधा रतूड़ी (आई. ए. एस.) अपर मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष महोदया पिटकुल द्वारा की गई जिसमें डॉ आर एम सुंदरम (आई. ए. एस.) सचिव ऊर्जा एवं प्रतिनिधि महामहिम राज्यपाल, डा0 अहमद इकबाल (आई. ए. एस.) अपर सचिव ऊर्जा, अतुल कुमार सिंह उप सचिव ऊर्जा, एन रवि शंकर आई0ए0एस0 (से0नि0), बी पी पांडेय आई0ए0एस0 (से0नि0) एवं आर पी ससमल, स्वतंत्र निदेशक, पी सी ध्यानी प्रबंध निदेशक, सुधाकर बडोनी निदेशक वित्त, नीरज कुमार निदेशक परियोजना एवं अरूण सभरवाल कंपनी सचिव आदि ने प्रतिभाग किया।
पी. सी. ध्यानी, प्रबन्ध निदेशक द्वारा उक्त ए0जी0एम0 को ससमय पूर्ण कराकर पिटकुल के इतिहास में एक विशेष रिकार्ड बनाने का श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री को देते हुए सफलतापूर्वक आयोजन करवाने में दिए गए मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए श्रीमती राधा रतूड़ी, (आई. ए. एस.) अपर मुख्य सचिव एवं अध्यक्षा पिटकुल, सचिव ऊर्जा डॉ आर एम सुंदरम (आई. ए. एस), अपर सचिव डा0 अहमद इकबाल (आई. ए. एस.) एवं आडिट कमेटी के अध्यक्ष एवं स्वतंत्र निदेशक एन रवि शंकर, आई0ए0एस0 (से0नि0), आडिट कमेटी के सदस्य एवं स्वतंत्र निदेशक आर. पी. ससमल, स्वतंत्र निदेशक बी पी पांडेय आई0ए0एस0 (से0नि0) को इस ए0जी0एम0 करवाने पर अपना धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अभार व्यक्त किया गया।
More Stories
निकाय चुनाव की तिथि का किया ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग
नगर निगम, पालिका व पंचायत के आरक्षण की फाइनल सूची जारी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के 38वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में किया प्रतिभाग