December 24, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

आज से दिल्ली, नोएडा समेत इन शहरों में बढ़े सीएनजी के दाम, यहां जानें नए रेट

आज से दिल्ली, नोएडा समेत इन शहरों में बढ़े सीएनजी के दाम, यहां जानें नए रेट

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में CNG के दामों में एक रुपए की बढ़ोतरी की गई है. इन सभी जगहों पर सीएनजी की नई कीमतें शनिवार (22 जून) की सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं. सीएनजी के दामों में एक रुपये की बढ़ोतरी होने से ऑटो टैक्सी, कैब के किराए बढ़ाए जा सकते हैं. आपको बता दें इस साल मार्च 2024 में सीएनजी के दामों में ढाई रुपए तक की कटौती की गई थी, जिससे कि लोगों को बहुत बड़ी राहत मिली थी.

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमतों में इजाफा को लेकर ये फैसला लिया है. नए रेट तुरंत प्रभाव से लागू भी हो गए हैं. दिल्ली में पहले सीएनजी 74.04 रुपये प्रति किलोग्राम में मिलती थी जिसके नए रेट 75.09 रुपये प्रति किलो हो गए है. इसके अलावा नोएडा, गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 78.70 रुपये प्रति किलो थी. लेकिन अब यहां एक किलो सीएनजी के रेट 79.70 रुपये हो चुके हैं.

जानें क्या है CNG के नए रेट
दिल्ली में सीएनजी की कीमत 74.09 प्रति किलो से बढ़कर 75.09 प्रति किलो हो गई है.
नोएडा और गाजियाबाद में ये कीमत 78.70 रुपये प्रति किलो थी जो कि बढ़कर अब 79.70 रुपये हो गई है.
गुरुग्राम, करनाल में CNG के दामों में कोई बदवाल नहीं किया गया है.
रेवाड़ी में 78.70 रुपये से बढ़कर नए रेट 79.70 रुपये तक पहुंच गए हैं.
मेरठ और मुजफ्फरनगर में सीएनजी के रेट 79.08 पैसे से बढ़कर 80.08 रुपये प्रति किलो हो गए हैं.