December 24, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

सीएम योगी आदित्यनाथ आज सोनभद्र दौरे पर, 56 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

सीएम योगी आदित्यनाथ आज सोनभद्र दौरे पर, 56 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

सोनभद्र में बभनी के सेवाकुंज आश्रम में आयोजित जनजाति गौरव दिवस पर कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे मुख्यमंत्री जिले को 575 करोड़ की विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे। मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों की 195.80 करोड़ की 56 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वहीं 379.63 करोड़ की 177 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं में एकलव्य विद्यालय के अलावा स्वास्थ्य विभाग की एक, आरआईडीएफ की छह, जिला खनिज फाउंडेशन की छह, त्वरित आर्थिक विकास योजना की 10, पीएमजीएसवाई की 25, कृषि विभाग की 2, जनजाति कल्याण विभाग की एक, पशुधन विभाग की एक, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन योजना के तहत तीन, यूपीएसआरएलएम की एक परियोजना शामिल है। वहीं जिला खनिल फाउंडेशन की 151, पीएमजीएसवाई की 17, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बेसिक शिक्षा विभाग की एक, साडा की दो परियोजनाओं का शिलान्यास होगा।