अल्मोड़ा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज यानी 19 नवंबर को हवालबाग में आजीविका महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे और 20 नवंबर को विकास भवन सभागार में विभागीय कार्यों की समीक्षा कर डोल आश्रम को रवाना होंगे।
दोपहर 12:45 पर पहुंचेंगे सीएम
अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मर्तोलिया ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय भ्रमण पर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 19 नवंबर को 12 बजकर 45 मिनट पर आइटीबीपी हेलीपैड बिमौला पहुंचेंगे। वहां से एक बजे से दोपहर ढाई बजे तक आजीविका महोत्सव व अन्य आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। दोपहर तीन बजे से साढ़े चार बजे तक मुख्य सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जन संवाद व महिला संगठनों व स्वयं सहायता समूहों के साथ संवाद करेंगे।
रात्रि विश्राम भी अल्मोड़ा में
एडीएम ने बताया कि पौने पांच बजे आइटीबी बिमौला हेलीपैड से प्रस्थान कर पांच बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। जहां वह भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। छह बजे व्यापार मंडल व इसके बाद बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद प्रबुद्ध नागरिकों के साथ संवाद, सुझाव लेंगे। शाम सवा सात बजे मल्ला महल पुराना कलक्ट्रेट में आजीविका महोत्सव सांस्कृतिक संध्या में प्रतिभाग करेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस अल्मोड़ा में करेंगे।
कल बच्चों से करेंगे संवाद
एडीएम मर्तोलिया ने बताया कि 20 नवंबर को मुख्यमंत्री धामी नौ बजे राजकीय पुस्तकालय का लोकार्पण करेंगे व कैडेट्स, अन्य प्रतिभाशाली स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ‘उत्तराखण्ड राज्य श्रेष्ठ राज्य होगा‘ विषय पर संवाद करेंगे। साढ़े नौ बजे पंचायत प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे। सुबह 10 बजे विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। साढ़े 11 बजे आर्मी हैलीपैड से छडौजा हैलीपैड लमगड़ा के लिए रवाना होंगे। मध्याह्न 12 बजे डोल आश्रम में राष्ट्र सेविका समिति के माध्यम से आयोजित अखिल भारतीय प्रचारिका अभ्यास वर्ग के समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। वहां से मुख्यमंत्री दोपहर डेढ़ बजे पंतनगर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
More Stories
निकाय चुनाव की तिथि का किया ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग
नगर निगम, पालिका व पंचायत के आरक्षण की फाइनल सूची जारी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के 38वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में किया प्रतिभाग