December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

सीएम धामी ने पंच दशनाम जूना अखाड़ा की पवित्र छड़ी यात्रा की पूजा-अर्चना की

सीएम धामी ने पंच दशनाम जूना अखाड़ा की पवित्र छड़ी यात्रा की पूजा-अर्चना की

May be an image of 4 people, beard and people standing

हिम सन्देश, 09 अक्टूबर 2022, हरिद्वार (सू.वि.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंच दशनाम जूना अखाड़ा की पवित्र छड़ी यात्रा का हरिद्वार स्थित अधिष्ठात्री माया देवी मन्दिर एवं आनन्द भैरव मन्दिर में विधि विधानपूर्वक पूजा-अर्चना कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। अनेक धार्मिक स्थलों की परिक्रमा कर जूना अखाड़ा की पवित्र छड़ी यात्रा हरिद्वार से चारधाम यात्रा के लिए रवाना होगी।

May be an image of 1 person and standing

इस पुनीत अवसर पर अखाड़े के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक एवं अखाड़ा परिषद के महामंत्री महन्त हरिगिरि जी महाराज, जूना अखाड़ा के अध्यक्ष महंन्त प्रेम गिरि, निरंजनी अखाड़े के राष्ट्रीय सचिव एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महन्त रविन्द्र पुरी, सुमेरू पीठ के शंकराचार्य नरेन्द्र गिरि जी महाराज, महन्त केदारपुरी, महन्त महेश पुरी, महन्त शैलेन्द्र गिरि, महंत सुरेशानन्द पुजारी, पशुपति गिरि, वशिष्ठ गिरि पुजारी, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सहित अधिकारी, पदाधिकारी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।