December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

मुख्यमंत्री योगी झांसी और प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे, दोनों जिलों में विकास कार्य का शिलान्यास तथा लोकार्पण का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी झांसी और प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे, दोनों जिलों में विकास कार्य का शिलान्यास तथा लोकार्पण का कार्यक्रम

लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी के हर समय चुनावी मोड में रहने के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ मिशन मोड में आ जाते हैं। हिमाचल प्रदेश के बाद गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगाह उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित नगरीय निकाय चुनाव पर भी लगी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस क्रम में प्रदेश के जिलों के दौरे भी कर रहे है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को झांसी और प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे। दोनों जिलों में मुख्यमंत्री का विकास कार्य का शिलान्यास तथा लोकार्पण का कार्यक्रम है। इसके साथ ही दोनों जिलों में उनकी प्रबुद्ध जन के साथ वार्ता भी होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को लखनऊ से वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के जिले झांसी के लिए प्रस्थान करेंगे। झांसी में उनका करीब 11 बजे आगमन प्रस्तावित है। झांसी में सीएम योगी आदित्यनाथ कई विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद उनका झांसी में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है। झांसी में उनके सभी कार्यक्रम रानी लक्ष्मी बाई इंटर कालेज में ही होंगे

झांसी के बाद मुख्यमंत्री का अगला पड़ाव संगमनगरी प्रयागराज है। यहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ करीब दो बजे पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री प्रयागराज के परेड मैदान में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां पर दो बजे से वह विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे। परेड मैदान में ही वह प्रबुद्ध जन सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

प्रयागराज के परेड मैदान में ही तीन बजे से सीएम योगी आदित्यनाथ का जनप्रतिनिधियों से भेंट वार्ता का करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ शाम को चार बजे से मेला प्राधिकरण के आइसीसीसी सभागार में प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 व माघ मेला के संबंध में समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे।

प्रयागराज के सभी कार्यक्रम के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का लखनऊ वापसी का कार्यक्रम है।