January 9, 2025

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्राम तिवाड़गाँव, टिहरी स्थित होमस्टे में रात्रि विश्राम करने पहुँचे

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्राम तिवाड़गाँव, टिहरी स्थित होमस्टे में रात्रि विश्राम करने पहुँचे

हिम सन्देश, 25 फ़रवरी 2023, शनिवार, तिवाड़गाँव/टिहरी। दो दिवसीय टिहरी दौरे पर पहुँचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को टिहरी मुख्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के उपरांत रात्रि विश्राम हेतु ग्राम तिवाड़गाँव, (वि०ख० थौलधार) स्थित श्रीमती ममता पवार के ‘कुटुंब होमस्टे’ पहुँचे।

इस अवसर पर भारी संख्या में मौजूद महिलाओं ने मुख्यमंत्री धामी का गाँव में स्वागत किया। मुख्यमंत्री धामी ने ग्राम वासियों का हाल-चाल जाना एवं उनके द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न होमस्टे की सराहना की।