December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रथम ‘किताब कौथिग’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रथम ‘किताब कौथिग’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

May be an image of 6 people, people standing and indoor

हिम सन्देश, 25 दिसंबर 2022, चम्पावत/टनकपुर/देहरादून (सू.वि.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राजकीय इण्टर कॉलेज, टनकपुर में आयोजित प्रथम ‘किताब कौथिग’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के साथ ही पुस्तकों के स्टॉलों का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने टनकपुर क्षेत्र में पुस्तकालय खोले जाने की भी घोषणा की।

May be an image of 5 people and people standing

मुख्यमंत्री ने कहा कि टनकपुर में शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए “किताब कौथिग” के रूप में एक नई शुरुआत की गई है। पुस्तकें हमारे दिमाग को पोषण देने का कार्य करती हैं। उन्होंने कहा कि “यह ‘किताब कौथिग’ पढ़ने लिखने की संस्कृति को नया आयाम देगा। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को साहित्य, संगीत, कला, संस्कृति जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा का अवसर प्रदान करते हैं। इस तरह के कार्यक्रम पूरे राज्य में हो इसके लिए प्रयास किये जायेंगे।

इस अवसर पर पुस्तक मेला समिति के अध्यक्ष रोहिताश अग्रवाल, सचिव नवल किशोर तिवारी, उपाध्यक्ष हंसा पांडे, कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।