January 7, 2025

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर-जौलजीबी रोड स्थित चरण मंदिर से बूम तक महाकाली नदी में लगभग 11 किमी तक राफ्टिंग की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर-जौलजीबी रोड स्थित चरण मंदिर से बूम तक महाकाली नदी में लगभग 11 किमी तक राफ्टिंग की।

May be an image of 4 people, people sitting and outdoors

हिम सन्देश, 09 मार्च 2023, चम्पावत/टनकपुर (सू.वि.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर में टनकपुर-जौलजीबी रोड स्थित चरण मंदिर से बूम तक महाकाली नदी (शारदा नदी) में लगभग 11 किमी तक राफ्टिंग की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकाली नदी एवं टनकपुर क्षेत्र भारत के साथ ही पूरे विश्व के नक्शे में आए इसके लिए राज्य सरकार लगातार कार्यरत है। उन्होंने कहा साहसिक खेल को बढ़ावा देकर हम इस क्षेत्र को एक नई पहचान दिलवाना चाहते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी सितंबर माह में महाकाली नदी में नेशनल राफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें विभिन्न राज्य के प्रतिभागी भाग लेंगे, इस हेतु ₹50 लाख की धनराशि जारी की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के नए उत्तराखण्ड के संकल्प में साहसिक पर्यटन प्राथमिकता है। इसे बढ़ावा देने के लिए राज्य के विभिन्न स्थानों पर कई कार्य किए जा रहा हैं। इसी क्रम में टनकपुर क्षेत्र को भी राफ्टिंग से जोड़ने के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मां पूर्णागिरि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु तीर्थ यात्रा के साथ साहसिक गतिविधियों का भी आनंद लेंगे। इससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा। जिससे जिले एवं राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इस दौरान सांसद अजय टम्टा, जिलाधिकारी नरेंद्र भंडारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।