December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, नए सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, नए सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार

मुंबई। महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल के बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शिंदे ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा। इस दौरान डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस भी उनके साथ मौजूद थे।

महायुति गठबंधन को भारी बहुमत
हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी, शिवसेना, और एनसीपी के महायुति गठबंधन ने भारी बहुमत हासिल किया है। हालांकि, मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है, जिससे सस्पेंस बना हुआ है।

नए सीएम पर अटकलें तेज
मुख्यमंत्री पद के लिए कई नाम चर्चा में हैं, लेकिन महायुति के भीतर सहमति न बन पाने के कारण अभी तक फैसला टलता नजर आ रहा है। एकनाथ शिंदे के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र में सियासी घमासान और तेज हो गया है।

गठबंधन का भविष्य
महायुति की सरकार के लिए मुख्यमंत्री पद का चयन महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि इसमें तीन बड़ी पार्टियां शामिल हैं। अब देखना यह है कि गठबंधन का अगला नेतृत्व कौन संभालेगा और यह किस पार्टी के हिस्से में जाएगा।

सियासी हलचल पर सभी की नजरें
राजभवन में हुई घटनाओं और राजनीतिक बैठकों के बाद महाराष्ट्र के लोगों की निगाहें अब इस पर टिकी हैं कि नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा। राजभवन से जुड़े सूत्रों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में इस पर स्थिति साफ हो सकती है।