देहरादून। दून पुलिस ने अलग- अलग थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से पशु मांस की बिक्री करने वाले 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से कटान के लिये ले जाये जा रहे पशु, बिक्री किये जा रहे अवैध पशु मांस तथा पशु कटान हेतु रखे औजारों को बरामद किया गया।
अभियुक्तों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम तथा आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किये गये। अवैध पशु कटान, पशु क्रूरता, गौकशी जैसे अपराधों में लिप्त अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा, ऐसे सभी अपराधी, जो अवैध पशु कटान, गौकशी व अवैध रूप से पशु मांस की बिक्री के में लिप्त है, उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी- एसएसपी अजय सिंह
1- थाना सहसपुर
थाना सहसपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम खुशहालपुर में पशुओं का अवैध कटान कर बिना लाइसेंस मांस विक्रय करने की शिकायत प्राप्त होने पर दिनांक-25/10/23 को थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके द्वारा वाहन (पिक अप) में भैंस के हाथ पांव बांध कर अवैध कटान हेतु परिवहन किया जा रहा था। तलाशी के दौरान उपरोक्त दोनों व्यक्तियों से पशु काटने हेतु चापड (बड़े चाकू) भी बरामद हुए, जिसके आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध पशु क्रूरता एवम शस्त्र अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किये गए है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- जागीर पुत्र तसदूक निवासी ग्राम खुशहालपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र 22 वर्ष।
2- समीर पुत्र सलीम निवासी ग्राम खुशहालपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र 19 वर्ष।
बरामदगी
1- कटान हेतु ले जाई जा रही 01 भैंस
2- 02 बड़े चापड़
3- 01 पिक अप वाहन
2- थाना विकासनगर
थाना विकासनगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुल्हाल में कुछ रेस्ट्रोरेंटो में बिना लाइसेंस के पशुओं का मांस विक्रय करने की शिकायत प्राप्त होने पर आज दिनांक-26/10/23 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर के नेतृत्व में चौकी प्रभारी कुल्हाल प्रवीण सैनी द्वारा मय टीम के कार्यवाही करते हुए रेस्टोरेंट संचालक (१) रहीम पुत्र शाह हुसैन निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, विकासनगर, देहरादून उम्र 25 वर्ष (२) आजाद पुत्र वाहिद निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, विकासनगर, देहरादून उम्र 27 वर्ष के रेस्टोरेंट/दुकान पर छापा मारकर बिना लाइसेंस के अवैध रूप से पशुओं का मांस का विक्रय किये जाने पर मौके से क्रमशः 94 कि०ग्रा० एवं 81 कि०ग्रा०, कुल 175 कि०ग्रा० भैंस का मांस को कब्जे में लेकर उपरोक्त दोनों रेस्टोरेंट स्वामियों को पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। मौके से बरामद भैंस के मांस को गढ्ढा खोदकर दबाया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त :-
1- रहीम पुत्र शाह हुसैन निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, विकासनगर, देहरादून उम्र 25 वर्ष
2- आजाद पुत्र वाहिद निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, विकासनगर, देहरादून उम्र 27 वर्ष
बरामदगी :-
कुल 175 कि०ग्रा० भैंस का मांस
More Stories
राष्ट्रीय खेल- 99 स्थानों में बिखरेगी मशाल की रोशनी
हादसा- अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस 1500 फिट गहरी खाई में गिरी
क्रिसमस मनाने औली पहुंचे पर्यटक बर्फ में खूब अटखेलियां करते आए नजर, होटलों की बुकिंग में भी आया उछाल