समस्त देश एवम प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कि कामना
देहरादून। नए साल के पहले दिन की शुरुआत आज प्रदेश की काबीना मंत्री रेखा आर्या ने तीनो बच्चों संग टपकेश्वर मंदिर में महादेव के रुद्राभिषेक और आशीर्वाद के साथ की।उन्होंने भोलेनाथ से समस्त देश एवं प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह साल हमारे लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है।जिस सपने का इंतजार हर सनातन धर्मी वर्षो से करता आ रहा था वह सपना अब साकार होने जा रहा है।
कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी और वह विराजमान हो जाएंगे।कहा कि इस दिन के लिए हम सब ने कई सौ वर्षों का लंबा इंतजार किया जिसका कार्य मोदी के मार्गदर्शन में चार साल पहले शुरू किया गया।कहा कि राममंदिर के उद्घाटन होने के पश्चात अयोध्या धाम को पर्यटन के क्षेत्र में एक नई गति प्राप्त होगी क्योंकि भगवान राम के दर्शनों के लिए देश विदेश से तीर्थयात्री यहां पहुंचेंगे।उन्होंने सभी से भगवान श्रीराम के आदर्शो पर चलने की बात कही।
More Stories
निकाय चुनाव की तिथि का किया ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग
नगर निगम, पालिका व पंचायत के आरक्षण की फाइनल सूची जारी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के 38वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में किया प्रतिभाग