December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, हादसे में 17 लोगों की मौत

तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, हादसे में 17 लोगों की मौत

38 लोग हुए घायल 

पाकिस्तान। सिंध और बलूचिस्तान प्रांतों के सीमावर्ती इलाके के पास तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 38 घायल हुए हैं। यह घटना बुधवार की है, सभी श्रद्धालु बस में सवार होकर बलूचिस्तान के खुजदर जिले में मुस्लिम सुफी दरगाह शाह नूरानी पर श्रद्धांजलि अर्पित करने जा रहे थे। यह हादसा जिस स्थान पर हुआ, वह कराची से 200 किलोमीटर दूर है। गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने घटना पर शोक जताया।

उन्होंने बताया कि एक मोड़ पर बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था और बस खाई में गिर गई। सभी यात्री सिंध प्रांत के थट्टा शहर के रहने वाले थे। गृह मंत्री ने कहा, “ईद के दिन बस दोपहर के दो बजे थट्टा से रवाना हुई और रात के आठ बजे हादसा हुआ।” पुलिस ने बताया कि मृतकों और घायलों को कराची के सिविल अस्पताल ले जाया गया। पाकिस्तान में खराब सड़के और जागरूकता की कमी अक्सर सड़क दुर्घटना का कारण बनती है।