December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

ऋषिकेश आईएसबीटी परिसर में बस परिचालक का मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप  

ऋषिकेश आईएसबीटी परिसर में बस परिचालक का मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप  

ऋषिकेश। ऋषिकेश आईएसबीटी परिसर में एक बस परिचालक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। मृतक के सिर पर घाव हैं। पुलिस मामले में हत्या की आशंका जता रही है। शव मिलने की खबर की हड़कंप मच गया। वहीं, घटनास्थल पर भारी भीड़ भी जुट गई।

जानकारी के अनुसार, मृतक परिचालक भरत सिंह भंडारी उर्फ गारू पुत्र दीप सिंह भंडारी ,ग्राम भेनटला, टिहरी गढ़वाल का रहने वाला था। मृतक परिचालक बस मालिक का पार्टनर भी था। कोतवाल आरएस  खोलिया का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।