पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत रुड़की से भरेंगे ऑनलाइन नामांकन पत्र
23 मार्च को ऑफलाइन भी दाखिल करेंगे नामांकन पत्र
देहरादून। हरिद्वार सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत आज नामांकन करेंगे, बता दें कि पूर्व सीएम ऑनलाइन नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा ने दो दिन पूर्व राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामांकन की तिथि तय कर दी थी। तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार यानि आज अल्मोड़ा सीट से प्रत्याशी अजय टम्टा भी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वहीं हरिद्वार प्रत्याशी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत रुड़की से ऑनलाइन नामांकन पत्र भरेंगे, और फिर 23 मार्च को वह ऑफलाइन भी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हुई है। पहले दिन किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया था। गुरुवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। साथ ही पांचों सीटों पर 43 नामांकन पत्र लिए गए। अब तक दो दिनों मे कुल 86 नामांकन पत्र लिए जा चुके हैं।
More Stories
राष्ट्रीय खेल- 99 स्थानों में बिखरेगी मशाल की रोशनी
हादसा- अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस 1500 फिट गहरी खाई में गिरी
क्रिसमस मनाने औली पहुंचे पर्यटक बर्फ में खूब अटखेलियां करते आए नजर, होटलों की बुकिंग में भी आया उछाल