सैन फ्रांसिस्को। स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं। अब अमेरिका में यूजर्स को इसके बेसिक प्लान के लिए 11.99 डॉलर प्रति माह का भुगतान करना होगा, जो पहले 9.99 डॉलर था। इसके प्रीमियम प्लान के लिए प्रति माह 19.99 डॉलर का भुगतान करने वालों को 22.99 डॉलर चुकाने होंगे। नेटफ्लिक्स का 6.99 डॉलर विज्ञापन-समर्थित प्लान और 15.49 डॉलर का स्टैंडर्ड टियर फिलहाल नहीं बदलेगा।
नेटफ्लिक्स ने अपने तीसरी तिमाही के परिणाम घोषित करते समय शेयरधारकों को लिखे अपने पत्र में लिखा, चूंकि हम अपने सदस्यों को अधिक वैल्यू प्रदान करते हैं इसलिए हम कभी-कभी उनसे थोड़ा अधिक भुगतान करने के लिए कहते हैं। कंपनी ने कहा, हमारी शुरुआती कीमत अन्य स्ट्रीमर्स के साथ बेहद प्रतिस्पर्धी है और यूएस में 6.99 डॉलर प्रति माह है, उदाहरण के लिए, यह एक मूवी टिकट की औसत कीमत से काफी कम है।
More Stories
पुष्पा 2 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दुनियाभर में सबसे तेज 800 करोड़ तो भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा पार
एयर इंडिया ने विमान निर्माता कंपनी एयरबस को 100 नए विमान खरीदने का दिया ऑर्डर
‘कंगुवा’ की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान, 13 दिसंबर से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी फिल्म