लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती को एक बड़ा झटका लगा है। सूत्रों की मानें तो बसपा सांसद संगीता आजाद बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। माना जा रहा कि बसपा सासंद लोकसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी का दामन थाम सकती हैं। बसपा सांसद संगीता आजाद ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी, इस मुलाकात के बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं सामने आईं थीं।
हालांकि बसपा सांसद संगीता आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात को लेकर कहा था कि उनकी यह मुलाकात अपने क्षेत्र में वंदे भारत ट्रेन की मांग को लेकर हुई थी। संगीता आजाद यूपी की लालगंज लोकसभा सीट से सांसद हैं और उन्होंने पिछले चुनाव में बीजेपी की नीलम सोनकर को हराया था।संगीता आजाद के ससुर गांधी आजाद बसपा के संस्थापक सदस्य रहे हैं और इसके साथ ही वह राज्यसभा सदस्य भी रहे। वहीं संगीता आजाद के परिवार का नाम पूर्वांचल की राजनीति में काफी है और उनके परिवार को दलितों का बड़ा नेता माना जाता है।
बता दें कि इससे पहले बसपा सांसद रितेश पांड़े भी मायावती का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं।वहीं गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी को भी सपा ने गाजीपुर से टिकट दे दिया है। इससे साफ है कि वह भी मायावती को छोड़कर चले गए हैं।
More Stories
महिला और स्वास्थ्य विभाग ने ‘महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ पर उठाए सवाल, आप पार्टी को दिया तगड़ा झटका
26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के मौके पर दिए जाएंगे ‘प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार’
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘रोजगार मेला’ के तहत 71,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र