December 29, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिली बागेश्वर विधायक पार्वती दास

पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिली बागेश्वर विधायक पार्वती दास

देहरादून। बागेश्वर उपचुनाव जीतने के बाद भाजपा विधायक पार्वती दास ने पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से उनके देहरादून आवास पर मुलाकात करते हुए विकास में सहयोग हेतू आशीर्वाद लिया। बागेश्वर उपचुनाव में भगत सिंह कोश्यारी ने भी चुनाव प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

बागेश्वर विधायक पार्वती दास ने मुलाकात के बाद कहा कि क्षेत्र के विकास और अधूरे छूट स्वर्गीय चंदन रामदास के सपनों को पूरा करने के लिए मिलकर सहयोग से काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास की गंगा को आगे बढ़ाने में सभी के सहयोग की आवश्यकता है। इस दौरान भास्कर दास सहित कई लोग मौजूद थे।