नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के 14वें मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में सोमवार (16 अक्तूबर) को मिली जीत से उसने टूर्नामेंट में अपना खाता खोल लिया। इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की यह पहली जीत है। इससे पहले उसे भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका के खिलाफ जीत से पांच बार की चैंपियन टीम ने दो अंक हासिल कर लिए।
श्रीलंका की विश्व कप में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले उसे दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान ने हराया था। लंकाई टीम ने इस हार के साथ एक शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। श्रीलंका विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई। उसने जिम्बाब्वे की बराबरी कर ली। श्रीलंका और जिम्बाब्वे ने 42-42 मैच हारे हैं। इस मामले में दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज (35 हार) और तीसरे नंबर पर इंग्लैंड (34 हार) है।
More Stories
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आखिरी टेस्ट मैच में छह विकेट से हराया, 3-1 से सीरीज की अपने नाम
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी के दोनों मुकाबले नहीं खेलेंगे मोहम्मद शमी
चोटिल हुए भारतीय टीम के कप्तान, 26 दिसंबर से शुरु होने वाले चौथे सीरीज के मुकाबले पर छाया संकट