APNEXT मैन्युफैक्चरिंग एंड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर (कान्स्टीट्युशन क्लब आफ इंडिया) में आत्मनिर्भर भारत इवटेक अवार्ड 2022 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में (MSME) केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्मा थे और (Tesla company के CEO) SHAHBAL GHOSH भी उपस्थित थे इस कार्यक्रम के आयोजक APNEXT कम्पनी के डायरेक्टर आलोक पुरोहित थे जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपने अथक प्रयास एवं परिश्रम से बहुत ही बड़ी उपलब्धि को हासिल किया है आलोक पुरोहित ने APNEXT इलेक्ट्रॉनिक बाइक कम्पनी का नाम आज पूरे भारत में गौरवान्वित किया है वह सदैव अपने व्यापार कार्यो के साथ साथ सामाजिक कार्यो में भी सहभागिता रखते हैं एवं आमजनमानस का सहयोग भी करते रहते हैं आलोक पुरोहित के कार्यो की प्रसंसा स्वयं मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री माननीय भानु प्रताप वर्मा भारत सरकार ने भी किया उन्होंने कहा कि इतने कम उम्र एवं समय में आलोक पुरोहित ने जो मुकाम को हासिल किया है उससे हमारे देश के युवा नौजवानों को सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए जिससे वह आत्मनिर्भर बन सके… कार्यक्रम उपस्थित सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने APNEXT कम्पनी के डायरेक्टर आलोक पुरोहित के कार्यो की प्रसंसा किया इस अवसर पर APNEXT कम्पनी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक बाइक क्षेत्र में काम कर रहे 22 कम्पनीयों के डायरेक्टर को गोल्डन अवार्ड पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया…..
न्यूज़ पोर्टल
More Stories
राष्ट्रीय खेल- 99 स्थानों में बिखरेगी मशाल की रोशनी
हादसा- अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस 1500 फिट गहरी खाई में गिरी
क्रिसमस मनाने औली पहुंचे पर्यटक बर्फ में खूब अटखेलियां करते आए नजर, होटलों की बुकिंग में भी आया उछाल